You are currently viewing बालाजी के नाम का आनन्द लीजिए

बालाजी के नाम का आनन्द लीजिए

बालाजी के नाम का आनन्द लीजिए Balaji Ke Naam Ka Anand Leejiye

बालाजी के नाम का आनन्द लीजिए,
बालाजी के नाम का आनन्द लीजिए,
चरणों में हाजिरी लगा लीजिए।।

ऐसे क्यों बैठे हो तालिया बजाइये,
बाबा तो आएंगे प्यार से बुलाइये,
चरणों में सर को झुका लीजिए,
चरणों में हाजिरी लगा लीजिए।।

ये जिन्दगी भक्तो बाबा की देन है,
ये जिन्दगी भक्तो बाबा की देन है,
कर लो भजन थोडा मिले दिल को चैन है,
हाथो को अपने उठा लीजिए,
चरणों में हाजिरी लगा लीजिए।।

बालाजी के नाम का आनन्द लीजिए,
बालाजी के नाम का आनन्द लीजिए,
चरणों में हाजिरी लगा लीजिए।।

Balaji Ke Naam Ka Anand Leejiye Lyrics

Leave a Reply