बालाजी हमारा साथ कभी ना छोड़ना,
बच्चों का दिल नहीं तोड़ना,
बालाजी हमारा साथ कभी ना छोड़ना ।।
तेरे ही भरोसे चले जा रहे हैं
संकट हमारे टले जा रहे हैं,
मुंह ना कभी हमसे मोड़ना,
बालाजी हमारा साथ कभी ना छोड़ना ।।
अंजनी दुलारे तुम ही हो सहारा,
बिना आपके बिल्कुल नहीं गुजारा,
रिश्ता सदा ही तुमसे जोड़ना,
बालाजी हमारा साथ कभी ना छोड़ना ।।
आओ घर हमारे राम भक्त प्यारे,
लक्ष्मण के प्राण जैसे आपने उबारे,
“श्याम” का भी तुम बिन कोई और ना,
बालाजी हमारा साथ कभी ना छोड़ना ।।
- सुन लो मेरे बजरंग प्यारे सिया राम के तुम हो दुलारे
- मेरा संकट कटने वाला है बजरंग बलि की कृपा से
- बाला जी पर करेंगे ना और करेगा कोई रे
- रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला
- नाम मेरा हनुमान चरणों का दास माता
- एक बार गले लगा बाबा मैं तेरा लाड़ला चेला बालाजी
- लाल देह और लाल है चोला मुखड़ा भोला भाला
- एक कमरा कमरे में मंदिर मंदिर में हनुमान प्रभु मुझे ऐसा घर दो
- कोई तन्ने कहता राम पुजारी कोई कहे शिव शंकर अवतारी
- बड़ी किस्मत वाले फूल है ये जो बाला जी को सजाते है