हम को कब आप बुलाओगे
बाला जी अपने द्वारे
कब अपने गले लगाओगे
बाला जी अपने द्वारे
खुली पलक या बंद पलक हो
तरसे है हम इक झलक को
कब तक हम को भटकाओगे
शरनागत भगत तुम्हारे
हम को कब आप बुलाओगे
बाला जी अपने द्वारे
दीन दुखी के तुम रखवाले
राम की भगती में मतवाले
हमे कैसे पार लगाओगे
है नाव बीच मझधारे
हम को कब आप बुलाओगे
बाला जी अपने द्वारे
भगत शिरोमणि अब कहलाओ
हम को भगती राम दिखाओ
कब तक हम को ठुकराओगे
तुम माँ अंजनी के दुलारे
हम को कब आप बुलाओगे
बाला जी अपने द्वारे