You are currently viewing मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे भजन लिरिक्स

मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे भजन लिरिक्स

सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बालाजी की करते है
मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे
मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे।।

प्रेत राज भैरव के संग में बाबा का दरबार है
लाल लंगोटे वाले की तो महिमा अप्रम पार है
तीन पहाड़ी पर जाकर सब रोगी के बन काटते है
सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बालाजी करते है
मेरा बाबा मेरा बजरंग मेरा घाटे वाला भूतो पे मार लगावे
मेरा बजरंग बाला भूतो पे मार लगावे।।

दुनिया में मेरे बालाजी की सबसे ऊँची शान है
राम नाम की जाप्ता माला इसकी ये पहचान है
खुशियों से मेरे बालाजी तो सबकी झोली भरते है
सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बालाजी करते है
मेरा बाबा मेरा बजरंग मेरा घाटे वाला भूतो पे सोता घुमावे
मेरा बजरंग बाला भूतो पे सोता घुमावे ।।

दास मेहर मेहंदीपुर आया बाबा तुझे रिझाने को
सवा मणि ले आया तेरा भोगा लगाने को
भक्त सभी मिलकर बाबा की पूजा वंदन करते है
सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बाबा की करते है।।

मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे
मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे।।

Leave a Reply