आ जाओ और कृपा पा लो हफ्ते में दो बार
मेरे बजरंगी के द्वार मेरे बजरंगी के द्वार
शनिवार को कष्ट कटे मंगल हो मंगलवार
मेरे बजरंगी के द्वार मेरे बजरंगी के द्वार
झूठे रिश्ते झूठे नाते झूठी दुनियादारी
सुख के साथी सब हैं दुःख में ना कोई भागीदारी
ऐसे वक़्त में मिल जाता है जीवन को आधार
मेरे बजरंगी के द्वार मेरे बजरंगी के द्वार
माया आणि जानी है तेरे साथ में कुछ ना जाए
बजरंगी जो कृपा करें तेरी कश्ती पार लगाएं
छोड़ दे साड़ी चिंता प्यारे चिंता है बेकार
मेरे बजरंगी के द्वार मेरे बजरंगी के द्वार
नाम है प्यारा बजरंगी का जनम सुधारे तेरा
सुबह शाम तू रट ले प्यारे जब जब दुःख ने घेरा
मीतू ने जो सपने देखे हो गए वो साकार
मेरे बजरंगी के द्वार मेरे बजरंगी के द्वार
- श्री हनुमान अमृतवाणी -जय जय श्री हनुमान बजरंगी बलवान भजन लिरिक्स
- अंजनी के लाल हुए दीप जलाओ
- आरती सुन्दरकाण्ड की कीजे भजन लिरिक्स
- मेरे राम दुलारे बजरंगी तेरा डंका जग में बाज रहा भजन लिरिक्स
- ये प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणो में भजन लिरिक्स
- श्री हनुमान अमृतवाणी अवधी भजन लिरिक्स
- बालाजी के दरबार आते है लाखों नर नार भजन लिरिक्स