मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले।।
एक तू एक मैं, एक चाहत तेरी,
एक तू एक मैं, एक चाहत तेरी,
इसके आगे है कोई नजारा नहीं,
इसके आगे है कोई नजारा नहीं,
तेरी भक्ति में बंध कर चला आया हूँ,
तेरी भक्ति में बंध कर चला आया हूँ,
कौन जाने कदम फिर चले ना चले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले।।
जब तलक चलती धड़कन, ये संसार है,
जब तलक चलती धड़कन, ये संसार है,
साँस थमते नजारा ये बेकार है,
साँस थमते नजारा ये बेकार है,
इस जुबा से जपू मैं नाम हर घड़ी,
कौन जाने ये लाल फिर हिले ना हिले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले।।
आखिरी तुमसे नरसी की विनती यही,
आखिरी तुमसे नरसी की विनती यही,
अपनी बाँहों में हमको उठा लीजिये,
अपनी करुणा से गुलशन खिला दो मेरा,
कौन जाने दुबारा खिले ना खिले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने तेरा दर मिले ना मिले
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले ।।
- ले खडताल जपे हनुमान जय सिया राम
- मेरे दरवाजे पे हनुमान का पहरा होता है
- सालासर बाबा तुमको आना होगा भक्तो का मान बदाना होगा
- ले चल मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन पावेंगे
- बाला जी क्यों बाँध लिए पाया में घुंगरू आज
- वो है राम भक्त हनुमान
