मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना
सीता लेने गए लेने गए रामा,
पूरी लंका जला आए ये हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना।।
इनके जिया में बसे सिया रामा,
अपने जिया को निहारे ये हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना।।
इनके चरण गए सब जन भक्ता,
सबको वरदान बांटे रे हनुमना,
मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमना।।
- जय जय महावीर हनुमान सब के बिगड़े बनाईयो काम
- काम तेरा सारा बालाजी के दर होगा
- आज सजाया दरबार बाला जी आओ कीर्तन में
- नाम ना मुख से छूटे बजरंगी तुम्हारा
- परचम लहराया रन में रघुवर की शान का