You are currently viewing मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई तो बालू ले आई

मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई तो बालू ले आई

मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई तो बालू ले आई Main To Pathar Uthaye Nahi Payi To Baalu Le Aayi Lyrics

देख वानरों की सेवा महान,
मेरे दिल में जगे है अरमान,
मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
तो बालू ले आई।।

बड़े बड़े वानरों की,
बडी बडी बात है,
मैं छोटी सी गिलहरी प्रभु,
मेरी क्या बिसात है,
मेरे दिल में जगे ये अरमान,
तेरी सेवा करू मैं मेरे राम,
मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
तो बालू ले आई।।

छोटी सी सेवा,
स्वीकारो प्रभु जी,
सबको है तारा मोहे,
तारो प्रभु जी,
ले लो अपनी शरण में मेरे राम,
तेरी पूजा करू मै सुबहो शाम,
मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
तो बालू ले आई।।

तेरी ये सेवा ना भूले रघुराई,
युगों युगों कथा तेरी जाएगी सुनाई,
तेरा रघुकुल पे है ये अहसान,
तेरे दिल में जगे ये अरमान,
तू तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
के बालू ले आई।।

Leave a Reply