जिस पर कृपा हो बालाजी की,
वो भक्त कभी ना डोले,
वो भक्त प्यारा बजरंगी को,
जो जय सियाराम की बोले जय सियाराम
मेहंदीपुर है धाम निराला,
जहाँ बिराजै बजरंग बाला,
किस्मत का जो खोले ताला,
राम राम की जपता माला,
भक्तों का संकट टाला है,
ये तो माँ अंजनी का लाला है,
ये तो लाल लंगोटे वाला है।।
मंगल और शनिवार को लगता,
दर पे मेला भारी,
बालाजी के दर्शन करने,
आते हैं नर नारी,
खाली झोलियाँ भरने वाला है,
ये तो माँ अंजनी का लाला है,
ये तो लाल लंगोटे वाला है।।
सारे जग में धूम मची,
मेरे बालाजी बजरंगी,
दुष्टों का संहार करे,
अपने भक्तों के संगी,
जपे राम नाम की माला है,
ये तो माँ अंजनी का लाला है,
ये तो लाल लंगोटे वाला है।।
जो भी जैसी आशा लेकर,
मेहंदीपुर में जाएं,
मनोकामना पूरी करते,
सोया भाग जगाए,
कहे सितारा, तारने वाला है,
ये तो माँ अंजनी का लाला है,
ये तो लाल लंगोटे वाला है।।
- मैं बूटी ढूंढ के लाऊंगा ये मेरा वादा है भजन लिरिक्स
- जय बजरंग बली हनुमान कहलाते हैं सेवक राम भजन लिरिक्स
- वो है अंजनी के लाला वो है मेरे हनुमत बाला भजन लिरिक्स
- बजरंगी बलशाली तेरा पार ना कोई पाए भजन लिरिक्स
- आओ वीर हनुमान देवता सारे भजन लिरिक्स
- हनुमान कब आओगे समय टल रहा भजन लिरिक्स
- जय जय महावीर हनुमान संकट मोचक भक्त महान भजन लिरिक्स
- हनुमानजी पहुच गये लंका भजन लिरिक्स