You are currently viewing ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला

ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला

ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला
और ना कोई कर पाया जो वो इसने कर डाला

बालापन में सुरज को जब समझ के फल था मुख में लिया
समझ के फल था मुख में लिया
बदल दिया बदल दिया
बदल दिया था नियम सृष्टि का दिन में भी था अँधेरा किया
विनती करी मिल देवों ने तब था उसे मुख से निकाला रे
ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला

माँ सीता की खोज में इसने उड़ के समंदर पार किया
सारी उजाड़ी सारी उजाड़ी
सारी उजाड़ी अशोक वाटिका अक्षय कुमार को मार दिया
जला दिया लंका नगरी को तहस नहस कर डाला रे
ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला

मूर्छित हो गए लखन लाल तब अपना फ़र्ज़ निभाया था
रात्रि में ही रात्रि में ही
रात्रि में ही वेद सुषेण को लंका से ले आया था
औषधि जो थी समझ न आई तो पर्वत ही ले आया
ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला

बड़े बड़े बलशाली बजरंग द्वार पर शीश झुकाते हैं
सारे पापी सारे पापी
सारे पापी और अधर्मी तुझसे ही घबराते हैं
ऋषि मुनि और ज्ञानी राजू जपे है इसकी माला
ये माँ अंजनी का लाला है देव बड़ा बल वाला

Ye Maa Anjani Ka Lala Hai Dev Bada Bal Wala Lyrics

Leave a Reply