ये माना बालाजी दिलदार तुम हो,
मगर दिल लुटाने में हम कम नहीं हैं,
तुमसे ही लेकर तुम पे लुटाएं,
मगर दिल लुटाने में हम कम नहीं हैं।।
हमारी कहानी तुम्हें क्या बताएं
रो रो के हमने दिन है बिताये,
तेरी कसम हम सच कह रहे हैं,
तुम्हारे से बढ़कर कसम ही नहीं है,
ये माना बालाजी दिलदार तुम हो।।
तुमको ही चाहा तुमको ही ध्याया
खुद भूखे रह कर तुझको खिलाया,
एक दिन ज़रा सा भूखे रह के देखो,
कहो कि हम में दम ही नहीं है,
ये माना बालाजी दिलदार तुम हो।।
ये माना तुह्मारा सब कुछ दिया है
प्रेम भी हम ने तुमसे किया है,
एक बार देव को दर्श दे के देखो,
कहोगे कि तुम भी कुछ कम नहीं हो,
ये माना बालाजी दिलदार तुम हो।।
- हनुमानजी पहुच गये लंका भजन लिरिक्स
- किरपा बाला की जो मेहंदीपुर बरसी ये दुनिया दीवानी हो गई भजन लिरिक्स
- हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये भजन लिरिक्स
- जय हनुमान अति बलवाना कृपा निधान मारुति नन्दन भजन लिरिक्स
- राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट भजन लिरिक्स
- दरबार सजा तेरा न्यारा निरखत निरखत मैं हारा भजन लिरिक्स
- सुनी उड़े बात नई कीर्तन में भजन लिरिक्स
- नाम लेगा जो बजरंगबली का कष्ट जीवन के सारे कटेंगे भजन लिरिक्स
- (no title)
Ye Mana Balaji Dildar Tum Ho
Mana Balaji Dildar Tum Ho
Magar Dil Lutane Main Ham Kam Nahin Hai
Hamari Kahani Tumhe Kya Sunaye
Ke Ro Ro Ke Hamane Din Hai Bitaye
Teri Kasam Baba Sach Kah Rahe
Magar Dil Lutane Main Ham Kam Nahin Hai
Ye Mana Balaji
Ye Mana Tumhara Sabh Kuchh Diya Hai
Prem Bhi Hamane Tumase Kiya Hai
Ek Bar Darshan Dekar Kahado Na Baba
Kahoge Ki Yah Bhi Kam To Nahin Hai
Ye Mana Balaji