हर मंगलवार हमारे घर आया करो लिरिक्स | Har Mangalvar Humare Ghar Aaya Karo Lyrics
हर मंगलवार हमारे घर आया करो,
बाबा आया करो फिर ना जाया करो।।
लाल अटरिया बाबा लाल किवड़िया,
बाबा लाल ध्वजा फहराया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।।
कंचन थाल कपूर की बाती,
बाबा जगमग ज्योत लगाया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।।
मोती चूर मगज के लाडू,
बाबा रुच रुच भोग लगाया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।।
राम लखन और भरत शत्रुघ्न,
बाबा संग में सीता को लाया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।।
तुलसीदास आस रघुवर की,
बाबा भक्तों का मान बढाया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।।
- आरती जगमग जगमग चमके बालाजी महाराज की
- कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया
- हनुमान के सेवक हम है ऐसे ही मतवाले
- लाखो भिखारी पल में बाबा तने कर दिये सेठ
- लाखो भिखारी पल में बाबा तने कर दिये सेठ
- मेरे बजरंगी बाला तू जिसके साथ है उसको जीवन मे डरने की क्या बात है
- चलो बालाजी के धाम ओ धाम बाबा के दर्शन कर आए