जय हो अंजनी के लाला
जय हो बजरंग मेरे बाला
तू तो भगतो पे मेहर करता है
तेरे मंदिर में बाबा मैं रोज आउगा तेरी
तेरी पूजा करू तेरे मैं दर्शन पाउगा
तेरी महिमा गाऊ तुझे मैं रोज धयाऊगा
तेरे द्वारे पे आके मैं शीश जुकाऊगा
जय हो अंजनी के लाला
वीरो में वीर महाबली तू है बजरंग बाला
सब देवो में देव है इक तू ही मतवाला
रोज राम के नाम जपता है तू माला
तेरा सामना न जग में कोई करने वाले
जय हो अंजनी के लाला
- बालाजी के दर से हम खाली नहीं जाएंगे भजन लिरिक्स
- जागो बजरंगी अब हम पर उपकार कीजिए भजन लिरिक्स
- मेरे बाला हनुमान रे भजन लिरिक्स
- कहत हनुमान जय श्री राम भजन लिरिक्स
- अंजनी के सूत प्यारे बालाजी तुमको मनाते है
- बजरंग बली तेरे चरणो में थोड़ी सी जगह दे देना भजन लिरिक्स
- कर दो कृपा हे अंजनी के लाला भजन लिरिक्स