मेहंदीपुर वाले बाला के दरबार में
अरजिया चल के अपनी लगाये गे हम
जो सुनी न हमारी किसी ने कही
चलके बाबा को दिल की सुनाये गे हम
मेहंदीपुर वाले बाला के दरबार में।।
मेहंदीपुर धाम धामों में वो दरबार है
जिसके दर से कोई खाली आता नही
जुक गया सिर जो इक बार बाबा के दर
फिर कही अपना सिर वो जुकाता नही
मेहंदीपुर वाले बाबा का दर चूम कर
फिर कही और न आये जायेगे हम
मेहंदीपुर वाले बाला के दरबार में।।
चलती सरकार है अंजनी लाल की
न्याय मिलता है सब को ही दरबार में
लगती है अरजिया होती है पेशियाँ
सब से उची अदालत है संसार में
जज की कुर्सी पे बैठे है बाबा मेरे
गम नही कोई जीत जायेंगे हम
मेहंदीपुर वाले बाला के दरबार में।।
भेरो बाबा है कोतवाल बन के खड़े
दीन दुखियो का लड़ते मुकदमा वही,
लगी है कचेहरी प्रेत राज की
रिश्वव्तो से वाहा काम चलता नही
चलती जिनकी वकालत है दरबार में
केश अपना उन्ही को लिखायेगे हम
मेहंदीपुर वाले बाला के दरबार में।।
- बजरंग बाला है कहा तेरा दीवाना तडपे है यहां भजन लिरिक्स
- बालाजी तेरे पास आयी हूँ भजन लिरिक्स
- फरियाद मेरी सुन के बजरंगी चले आना भजन लिरिक्स
- सालासर वाले तुम्हें आज हम मनाएंगे भजन लिरिक्स
- धरो महावीर का ध्यान भजन लिरिक्स
- ओ पवन पुत्र हनुमान तुम श्री राम के सेवक हो भजन लिरिक्स
- ऐसे बजरंग बाला मात अंजनी का लाला भजन लिरिक्स
- आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है भजन लिरिक्स