मत हो उदास सांवरा,
तेरे करीब है,
उस खाटू वाले श्याम को,
तू तो अजीज़ है,
मत हो उदास साँवरा,
तेरे करीब है।।
जीवन की मुश्किलों से तू,
हिम्मत ना हारना,
आयेगा तेरा साँवरा,
हक़ से पुकारना,
फिर खुद ही बोलोगे,
मेरा ऊंचा नसीब है,
मत हो उदास साँवरा,
तेरे करीब है।।
बह जाएंगे ये रेत से,
दुख जो भी आज है,
कर्मों के खेल है सभी,
कर्मों की बात है,
तेरे आने वाले मौज का,
ये तो अतीत है,
मत हो उदास साँवरा,
तेरे करीब है।।
‘नेहा’ कहे की मिन्नतें,
तुम करना श्याम से,
प्रीतू कहे कि मिन्नतें,
तुम करना श्याम से,
दुख से उबार के तुम्हे,
रख लेगा प्यार से,
मिट्टी को सोना जो करे,
ऐसा ये बीज है,
मत हो उदास साँवरा,
तेरे करीब है।।
मत हो उदास सांवरा,
तेरे करीब है,
उस खाटू वाले श्याम को,
तू तो अजीज़ है,
मत हो उदास साँवरा,
तेरे करीब है।।
सांवरा तेरे करीब है – Prateek Mishra – Mat Ho Udas Saanwra Tere Kareeb Hai – Shree Shyam Bhajan
Singer – Prateek Mishra
Lyrics – Neha Agrawal
तर्ज – जी कर रहा है आप पे।
Song : Sanwariya Tera Ho Jaunga
Singer : Prateek Mishra
Lyrics : Neha Agrawal
Music Director : Ashish Sharma (Sonu)
Video – Anuj Jaiswal
Music Label : Prateek Mishra