You are currently viewing सांवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठानी है यह तो जाने दुनिया सारी है

सांवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठानी है यह तो जाने दुनिया सारी है

सांवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठानी है यह तो जाने दुनिया सारी है Sawariyo hai seth mahari radha ji sethani hai Lyrics

सांवरियो है सेठ, म्हारी राधा जी सेठानी है
यह तो जाने दुनिया सारी है

राजाओ के राजा, महारानी की रानी,
सर मोर मुकुट साजे ।
जोड़ी बड़ी प्यारी, दरबार है प्यारा,
राधा के संग साजे ।
सोने पल में सेठ, सोने पल में सेठानी है,
यह तो जाने दुनिया सारी है…

सांवरिया राधा जी, भक्ता पे है राजी,
करे घणो लाड है ।
भण्डार लुटावे है, हर बात बनावे है, भक्ता रा ठाट है,
देवे छपर फाड़, नहीं इनसो कोई दानी है ।
यह तो सारी दुनिया जानी है…

सुख दुःख में सावरिया, सुख दुःख में राधा जी,
सदा तेरे साथ है ।
मेरी चिंता दूर करे, मेरी विपदा दूर करे,
रख लेवे बात है ।
भक्ता रोतो काम बस इक हाजरी लगानी है,

video Sawariyo hai seth mahari radha ji sethani hai Lyrics

Leave a Reply