मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं लिरिक्स Main Shiv Ka Hu Bhajan Lyrics, Main Shiv Ka Shiv Mere (Official Video)| Hansraj Raghuwanshi | Jamie | Raviraj | Hindi Songs 2021
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं और क्या मांगूं शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं और क्या मांगूं शंकर से।
मेरे मन में उनके डेरे हैं,
मैं और क्या मांगूं शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं।
मैंने बहुत बार खायी ठोकर,
गिरते को संभाला है उसने,
औकात मेरे से ऊपर ही,
कितना कुछ दे डाला उसने।
मेरे पार लगाये बेड़े हैं,
हर वक़्त वो नेड़े नेड़े हैं
मेरे दिन बाबा ने फेरे हैं,
मैं और क्या मांगूं शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं और क्या मांगू शंकर से।
मैं जब से शिव का भक्त हुआ,
मेरे दिल से विदा हुई नफरत,
पशु पक्षियों से भी प्रेम हुआ,
मासूम सी हो गयी ये फितरत,
सब चेहरे उसके चेहरे हैं,
उसके ही अँधेरे सवेरे हैं।
शिव प्रेम ही मुझको घेरे है,
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं और क्या मांगूं शंकर से।
भोले ने दिया है ये जीवन,
भोले के नाम पे है जीवन,
रवि राज के दिल में है शंकर,
ऐसे ही नहीं चलती धड़कन,
हर सांस पे उनके पहरे हैं,
सब रस्ते उनपे ठहरे हैं,
मेरे सब दिन रात सुनहरे हैं,
मैं और क्या मांगू शंकर से।
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं और क्या मांगू शंकर से,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं शिव का हूँ शिव मेरे हैं,
मैं और क्या मांगू शंकर से।।
- विच्च पहाड़ां गुफा दे अन्दर, मन्दिर एक निराला ए
- लहर लहर लहराए चुनरिया मैया की । भक्तो के मन भाए, चुनरिया मैया की ।
- यूँ बजाओ ना मुरली की तान रे, तान ले लेगी जान रे । कहीं छूट ना जाए, मेरे दिल की कमान रे ।
- बूहे भावें मन्दिराँ दे खोल या ना खोल, अस्सी कुण्डा खड़कायी जाना ए ।
- तन तम्बूरा,तार मन अद्भुत है ये साज
- मेरे बस में तो बस उनकी आराधना बाकी बातें पवनसुत को है सोचना
- हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो । हम तुम्हारे रहें तुम हमारे रहो ॥
Main Shiv Ka Shiv Mere (Official Video)| Hansraj Raghuwanshi | Jamie | Raviraj | Hindi Songs 2021