तू कुत्ते से दिल / Tu Kutte Se Dil Laga Le Lyrics- Khesari Lal

तू कुत्ते से दिल / Tu Kutte Se Dil Laga Le Lyrics- Khesari Lal

Tu Kutte Se Dil Laga Le Lyrics in Hindi-‘Tu Kutte Se Dil Laga Le’ is the Best & Latest Bhojpuri song sung by one of the All time Best Singer Khesari Lal Yadav and Shilpi Raj. Lyrics of Tu Kutte Se Dil Laga Le song are (Writers)written By By the Ajay Bachchan. Music is Produced by Priyanshu Singh and music Label is the Best Music Industry Song Publisher- Saregama Hum Bhojpuri.

Song:: – Tu Kutte Se Dil Laga Le
Singer:: –Khesari Lal Yadav & Shilpi Raj
Lyrics- Ajay Bachchan
Music:: –Priyanshu Singh
Music Company Label:: – Saregama Hum Bhojpuri

Tu Kutte Se Dil Laga Le Lyrics in Hindi-

कल पार्क में जाके चेक किया
मेरा हार्ट वहीँ पे ब्रेक किया
बाँहों में बांहे डाली थी
अपनी आँखों से देख लिया

कल पार्क में जाके चेक किया
मेरा हार्ट वहीँ पे ब्रेक किया
बाँहों में बांहे डाली थी
अपनी आँखों से देख लिया

दिल में तू है
तू ही दिल में है
दिल में तू तू ही दिल में
तुझे दिल में भरती आह नहीं

You go to hell
हाँ ?
भाड़ में जाए तेरा प्यार
हट

तू कुत्ते से दिल
कुत्ते से ?
ये क्या बोल रहे हो ?

तू कुत्ते से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं
कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है ?

तू किसी से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं

(संगीत)

कहती थी पहले तेरे जैसा कोई बेस्ट ना है
अब तेरा मुझमें तो तो इंटरेस्ट ना है
कहती थी पहले तेरे जैसा कोई बेस्ट ना है
अब तेरा मुझमें तो तो इंटरेस्ट ना है

तू ही मेरा प्यार
वो तो बस था यार
तू मेरा प्यार वो था यार
सच देखे हमेशा निगाह नहीं

हाथ में हाथ डाल के बोल रही है दोस्त है
हम पागल है क्या ?
चल हट

तू कुत्ते से दिल
please baby
just करो यार

तू कुत्ते से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं
हैँ पागल हो गए हो क्या ?

तू किसी से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं

(संगीत)

सारी सारी रात मैं फ़ोन तेरा ट्राई किया
आ रहा था वेटिंग दिल मेरा क्राई किया

वो जो दिल्ली वाली भुआ है ना
उसकी बेटी के बेटे का बेटी थी बेबी

सारी सारी रात मैं फ़ोन तेरा ट्राई किया
आ रहा था वेटिंग दिल मेरा क्राई किया
बताया तो

लागी तुझसे लगन
सुन लो अजय बच्चन
लागी लगन सुनो अजय बच्चन
खेसारी से मुझको चाह नहीं

चल हट झूठी
आज के बाद से अपना शकल मत दिखाना

तू कुत्ते से दिल
अरे कुत्ता भी दिल लगाने की चीज है ?

तू कुत्ते से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं
हद है यार

तू किसी से दिल लगा ले
अब कोई मुझे परवाह नहीं

तुझे अगर कोई मिल जाएगा तो मैं भी खाली नहीं हूँ

Music video Of this Song song Tu Kutte Se Dil Laga Le Lyrics in Hindi & English Fonts.

Leave a Comment