Title ~ तुझे देखा तो ये जाना सनम Lyrics
Movie/Album ~ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे Lyrics- 1995
Music ~ जतिन -ललित
Lyrics ~ आनंद बक्षी
Singer (s)~लता मंगेशकर, कुमार सानू
तुझे देखा तो ये जाना सनम
प्यार होता है दीवाना सनम
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम
तेरी बाँहों में मर जाएँ हम
तुझे देखा तो ये जाना सनम…
आँखें मेरी, सपने तेरे
दिल मेरा, यादें तेरी
हो मेरा है क्या, सब कुछ तेरा
जाँ तेरी, साँसें तेरी
मेरी आँखों में आँसू तेरे आ गए
मुस्कुराने लगे सारे ग़म
तुझे देखा तो ये जाना सनम…
ये दिल कहीं, लगता नहीं
क्या कहूँ, मैं क्या करूँ
हाँ, तु सामने, बैठी रहे
मैं तुझे देखा करूँ
तूने आवाज़ दी, देख मैं आ गई
प्यार से है बड़ी क्या क़सम
तुझे देखा तो ये जाना सनम…
One thought on “Tujhe Dekha To Ye Jaana Sanam Lyrics- Dilwale Dulhaniya Le Jayenge”