You are currently viewing हनुमान गढ़ी में बैठे अयोध्या की शान है

हनुमान गढ़ी में बैठे अयोध्या की शान है

चलो चलो हनुमान घडी
बैठे है बजरंग बलि तोड़ेंगे दुश्मन की नाली
बैठे है बजरंग बलि तोड़ेंगे
लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान
हनुमान गढ़ी में बैठे अयोध्या की शान है

बजरंगी का हूँ मैं दीवाना
हर दम गऊ ये ही तराना है
तेरा ही इस जीवन पैर अहसान है
हनुमान गढ़ी में बैठे अयोध्या की शान है

चलो चलो हनुमान घडी
बैठे है बजरंग बलि तोड़ेंगे दुश्मन की नाली
बैठे है बजरंग बलि तोड़ेंगे

तू मेरा मैं तेरा प्यारे
ये जीवन अब तेरे सहारे
बजरंगी ही सब भक्तो की जान है
हनुमान गढ़ी में बैठे अयोध्या की शान है

लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान है
हनुमान गढ़ी में बैठे अयोध्या की शान है

पागल प्रीत की एक ही आशा
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा
जय हो हनुमानजी महाराज
बजरंगी से ही भक्तो का सम्मान है
हनुमान गढ़ी में बैठे अयोध्या की शान है

तुझको अपना मान लिया है
जीवन तेरे नाम किया है
गुरु ब्रज मोहन देवेंद्र का तुझसे मान है
हनुमान गढ़ी में बैठे अयोध्या की शान है

Leave a Reply