मुझे पास बुला लो बजरंगी
मुझे अपना बनालो बजरंगी
विनती करता हूँ बार बार
चरणों में बिठालो बजरंगी।।
निष् दिन करता हूँ ध्यान तेरा
पूजा तेरी गुणगान तेरा
मुझे धाम बुलालो बजरंगी
मुझे अपना बनालो बजरंगी
मुझे अपना बनालो बजरंगी
विनती करता हूँ बार बार
चरणों में बिठालो बजरंगी।।
तेरी भक्ति से मुख मूड़ु नहीं
जग को छोड़ू तुझे छोड़ू नहीं
गिरते को उठालो बजरंगी
गिरते को उठालो बजरंगी
मुझे अपना बनालो बजरंगी
मुझे अपना बनालो बजरंगी
विनती करता हूँ बार बार
चरणों में बिठालो बजरंगी।।
तुम सोये भाग्य जागते हो
संकट मोचन कहलाते हो
मेरी बिगड़ी बना दो बजरगी
मेरी बिगड़ी बना दो बजरगी
मुझे अपना बनालो बजरंगी
मुझे अपना बनालो बजरंगी
विनती करता हूँ बार बार
चरणों में बिठालो बजरंगी।।
तुझे महाबली जग कहता है
तेरे पैरो में शनि रहता है
मेरे पाप मिटा दो बजरंगी
मेरे पाप मिटा दो बजरंगी
मुझे अपना बनालो बजरंगी
मुझे अपना बनालो बजरंगी
विनती करता हूँ बार बार
चरणों में बिठालो बजरंगी।।
- म्हारा बजरंग बाला
- एक कंधे पर लखन विराजे दूजे पर रघुवीर
- देखा ना वीर हनुमान जैसा
- बोलो सदा जयकार पवनसुत महाबली की
- राम भक्त हनुमान बालाजी मेरे घर आना
- सुन लो मेरे बजरंग प्यारे सिया राम के तुम हो दुलारे
- मेरा संकट कटने वाला है बजरंग बलि की कृपा से
- बाला जी पर करेंगे ना और करेगा कोई रे
- रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला