जन्मे है लाल माँ अंजनी के लाल
देखो कैसा पवन दिन है कैसी खुशिया छायी
प्रकट हुए अंजनी के लाल हनुमान जयंती आयी
चलो सब गाओ बधाई घर घर खुशियां छायी।।
सजे हुए है मंदिर देखो दर्शन को सब आये
बजरंगी को शीश नवकार सबके मन हर्षाये
नाच रहे है भक्त ख़ुशी में बाते सबको मिठाई
प्रकट हुए अंजनी के लाल हनुमान जयंती आयी
चलो सब गाओ बधाई घर घर खुशियां छायी।।
जन्मे है लाल माँ अंजनी के लाल
धाम सजे है बाला जी के लगा है मेला भरी
हनुमत के उत्सव की देखो सबने की तैयारी
दुःख संकट बाबा ने ताले मांगी मुरदे पायी
प्रकट हुए अंजनी के लाल हनुमान जयंती आयी
चलो सब गाओ बधाई घर घर खुशियां छायी।।
जन्मे है लाल माँ अंजनी के लाल
देखो कैसा पवन दिन है कैसी खुशिया छायी
प्रकट हुए अंजनी के लाल हनुमान जयंती आयी
चलो सब गाओ बधाई घर घर खुशियां छायी।।
- हनुमान ने कर दिया काम चुटकी बजाई करके
- राम नाम को ओढ़ दुशालो राम प्रभु ने ध्यवे जी
- जी कारदा मेरे बाबा मैं सालसर बस जाऊं
- एक बार चले आओ हनुमान
- हो जावेगो निहाल रे धाम सालासर चाल रे
- तुम करते हर काम हनुमत होता मेरा नाम हनुमत
- बालाजी को लाड लडावे माता अंजनी
- हे माँ अंजनी के लाल शरण तेरी आया मैं
- जय बजरंगबली आप के होते भक्तों की हर मुश्किल है टली