सुंदर रूप सज्जन वन्दित आञ्जनेय नमोस्तुते,
अन्जनी पुत्र परम् पवित्र आञ्जनेय नमोस्तुते ।।
मङ्गल रूप मोक्ष प्रदाता आञ्जनेय नमोस्तुते,
केशरी नन्दन कलिमल भंजन आञ्जनेय नमोस्तुते ।।
सर्वाधारा साधू जनाहंन आञ्जनेय नमोस्तुते,
राघव दूत सुर्ग्रीव मित्र, आञ्जनेय नमोस्तुते ।।
सुंदर रूप सज्जन वन्दित आञ्जनेय नमोस्तुते,
अन्जनी पुत्र परम् पवित्र आञ्जनेय नमोस्तुते।।
- नित प्रेम की गंगा बेहती है बाला जी तुम्हारे चरणों में
- छोटे छोटे घुंगरू छोटे छोटे पांव
- देखो छमा छम नाचे दीवाना श्री राम का
- म्हारा बजरंग बाला
- एक कंधे पर लखन विराजे दूजे पर रघुवीर
- देखा ना वीर हनुमान जैसा
- बोलो सदा जयकार पवनसुत महाबली की
- राम भक्त हनुमान बालाजी मेरे घर आना
- सुन लो मेरे बजरंग प्यारे सिया राम के तुम हो दुलारे
- मेरा संकट कटने वाला है बजरंग बलि की कृपा से
- बाला जी पर करेंगे ना और करेगा कोई रे