पवन तनय संकट हरन मंगल मूरत रूप
राम लखन सीता हरण ह्रदय बसों सर भूप
कैसे करिश्मा तूने ये हनुमान कर दिया
राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया
सागर को लांघना तेरा लंका को जलना
संजीवनी लाना तेरा लक्ष्मण को बचाना
रावण का चूर चूर अभिमान कर दिया
राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया
कैसे करिश्मा तूने ये हनुमान कर दिया
राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया
रघुवर पे तेरी भक्ति का ऐसा असर हुआ
खुद तो हुए अमर न तुझको अमर दिया
तेरे हवाले सारा तेरे हवाले सारा संसार कर दिया
राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया
- अपना तो सेठ बजरंग बाला भजन लिरिक्स
- वाह रे वाह हनुमानजी भजन लिरिक्स
- जय बोलो श्री राम भक्त हनुमान की भजन लिरिक्स
- लहर लहार लहराए रे झंडा बजरंग बली का भजन लिरिक्स
- चले चले बूटी लेने देखो प्यारे हनुमान भजन लिरिक्स
- मेरा बाबा खेतरपाल भजन लिरिक्स
- भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाड़ी में भजन लिरिक्स
- मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे भजन लिरिक्स