कोई नहीं जहाँ में, धनवान मेरे जैसा,
कोई नहीं जहाँ में, धनवान मेरे जैसा,
दाता मिला गरीब को, दाता मिला गरीब को,
दाता मिला गरीब को, हनुमान तेरे जैसा,
कोई नहीं जहाँ में, जय हो जय हो,
कोई नही जहाँ में, धनवान मेरे जैसा।।
किस्मत की है गरीबी, तक़दीर का है पैसा,
तक़दीर का ये मालिक, घबराना तेरा कैसा,
भक्तो को होना चाहिए, भक्तो को होना चाहिए,
भक्तो को होना चाहिए, ये ज्ञान मेरे जैसा,
कोई नहीं जहाँ में जय हो जय हो,
कोई नही जहाँ में, धनवान मेरे जैसा।।
सरकार सबसे ऊँची, हनुमान है तुम्हारी,
दीनो के दाता तुमसे, पहचान है हमारी,
पहुँचा सही ठिकाने, पहुँचा सही ठिकाने,
अंजाम मेरे जैसा, कोई नहीं जहाँ में जय हो,
कोई नही जहाँ में, धनवान मेरे जैसा।।
दौलत बनाए बंगला, पतवार ना बनाए,
माझी नहीं बिकाऊ, माझी कहाँ से लाए,
समझो लगा किनारे, समझो लगा किनारे,
नादान मेरे जैसा, कोई नहीं जहाँ में जय हो,
कोई नही जहाँ में, धनवान मेरे जैसा।।
“बनवारी” एक ही है, धनवान मुझसे ज्यादा,
धोखा तो कर रहा हूँ, कैसे करूँ इरादा,
धनवान बन सका ना, धनवान बन सका ना,
हे राम तेरे जैसा, कोई नहीं जहाँ में जय हो,
कोई नही जहाँ में, धनवान मेरे जैसा।।
कोई नहीं जहाँ में, धनवान मेरे जैसा,
दाता मिला गरीब को, दाता मिला गरीब को,
दाता मिला गरीब को, हनुमान तेरे जैसा,
कोई नहीं जहाँ में जय हो जय हो,
कोई नही जहाँ में, धनवान मेरे जैसा।
- चले आओ बजरंग राम पुकारे लखन भाई के भजन लिरिक्स
- Sankat Ki Ghat Gayi BadariyaBalaji Ki Nagariya भजन लिरिक्स
- संकट की घट गयी बदरिया बालाजी की नगरिया भजन लिरिक्स
- बालाजी के चरणों में हम मिलकर के शीश झुकाते है
- बजरंगी तुम बलकारी संकट मोचन अवतारी भजन लिरिक्स
- तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं भजन लिरिक्स
- अंगना में बालाजी घलवादे पलना भजन लिरिक्स