जय जय जय जय श्री राम
जय जय जय जय हनुमान।।
बाला दर पे अर्जी लगाना
चले ना भूतों का अब ड्रामा
कहता है ये सारा जमाना
हे राम बाला तेरा दीवाना।।
तेरे दर पे आये कई बेसहारे
उन्हें कष्टों से बाला तुम ही उबारे
इस कलयुग में रावन हुए ढेर सारे
तू आओ उनकी लंका फिर से जला दे
शक्ति अपनी फिर से दिखाना
चले ना भूतों का अब ड्रामा।।
पवन सूत के दर पे जो भी भगत आये
सारी चिंताओं से वो मुक्त हो जाए
कही बाला जी तो कही सालासर ये
कही मेरे देवा बजरंगी कहलाये,
तुम भी जीवन धन्य कराना
चले ना भूतों का अब ड्रामा।।
मैं सुन बाला महिमा तेरे धाम आया
तेरे संग प्रेत राज भेरव को पाया
बाला तेरी खातिर सवा मन्नी लाया
मैं अर्जी लगा के मन तुझसे लगाया
बजरंगी जरा सोटा घुमाना
भुत प्रेत और बाधा को बगाना।।
- प्रभु राम भी ऋणी है हनुमानजी तुम्हारे भजन लिरिक्स
- बजरंग सा भक्त नहीं कोई अवधबिहारी का भजन लिरिक्स
- अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले भजन लिरिक्स
- श्री हनुमान अमृतवाणी -जय जय श्री हनुमान बजरंगी बलवान भजन लिरिक्स
- अंजनी के लाल हुए दीप जलाओ
- आरती सुन्दरकाण्ड की कीजे भजन लिरिक्स
- मेरे राम दुलारे बजरंगी तेरा डंका जग में बाज रहा भजन लिरिक्स
- ये प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणो में भजन लिरिक्स