You are currently viewing तू छम छम नाचे राम भगत हे राम भगत तेरा क्या कहना भजन लिरिक्स

तू छम छम नाचे राम भगत हे राम भगत तेरा क्या कहना भजन लिरिक्स

बाँध के घुंगरू पैरो में तेरा मस्ती में हर दम रहना
तू छम छम नाचे राम भगत हे राम भगत तेरा क्या कहना।।

सिया राम की धुन में रेहते मस्त मगन मत वाला है
माथे मुकट और गल में माला माँ अंजनी का लाला है
हे सालासर के बाला जी तुम भक्तो के अंग संग रहना
तू छम छम नाचे राम भगत हे राम भगत तेरा क्या कहना।।

हे वीर पराकमी हनुमान तुम सिया राम के प्यारे हो
पवन पुत्र हनुमान तूने कर दिए वारे न्यारे हो
एंडी दया राजू पंजाबी को तेरे चरणों में रेहना
तू छम छम नाचे राम भगत हे राम भगत तेरा क्या कहना।।

Leave a Reply