गाए जा गाए जा ,
भगवान् की महिमा गाए जा ।
शाम सुबह इस मन मंदिर में ,
झाडू रोज लगाए जा ।
तरह तरह के खेल हैं इसमें ,
दुनियाँ एक तमाशा है ।
कहीं खुशी और कहीं गमी है ,
आशा कहीं निराशा है ।
चाहे यह हँसाए तुझे ,
चाहे यह रुलाए ।
बस अपना फर्ज निभाए जा ।
गाए जा …..
चिन्ता और चिता इस जग में ,
एक समान कहाती हैं ।
इक जिन्दे को इक मुर्दे को ,
दोनों सदा जलाती हैं ।
दुःख जो दिखाये ,
वह ही दुःखड़े मिटाए ।
तू चिन्ता दूर हटाए जा ।
गाए जा …..
कौन हमेशा रहा जगत् में ,
किस का यहाँ ठिकाना है ।
बाँध ले अपना बिस्तर बाबा ,
यह तो देश बेगाना है ।
दुनियाँ सराए ,
कोई आए कोई जाए।
सब को खामोशी से समझाए जा ।
गाए जा …..
bhajan hindi lyrics video
गाए जा गाए जा भगवान की महिमा, gaye ja gaye ja bhagwan ki mahima gaye ja, bhajan hindi lyrics,भजन कीर्तन हिंदी lyrics
भजन :- भगवान की महिमा गाए जा
गायिका :- मिथिलेश शास्त्री