मैया तेरे भरोसे मेरा परिवार है भजन लिरिक्स

मैया तेरे भरोसे मेरा परिवार है
तू ही मेरी नाव का माझी
तू ही पतवार है
मैया तेरे भरोंसे मेरा परिवार है।।

फिल्मी तर्ज भजन = थोड़ा सा प्यार हुआ है।

हो अगर अच्छा माझी
नाव फिर पार होती
किसी की बीच भवर में
फिर न दरकार होती
अब तो तेरे ही हवाले
मेरा घरबार है
मैया तेरे भरोंसे मेरा परिवार है।।

मैंने अब छोड़ी चिंता
तेरा जो साथ पाया
तुमको जब भी पुकारा
अपने ही पास पाया
मुझपे अहसान तेरा
मैया बेशुमार है
मैया तेरे भरोंसे मेरा परिवार है।।

मुझको अपनों से बढ़कर
सहारा तूने दिया
जिंदगी भर जीने का
गुजारा तुमने दिया
कहता ‘पवन’ की तेरा
बड़ा उपकार है
मैया तेरे भरोंसे मेरा परिवार है।।

मैया तेरे भरोसे मेरा परिवार है
तू ही मेरी नाव का माझी
तू ही पतवार है
मैया तेरे भरोंसे मेरा परिवार है।।

गायक – अमृता सिन्हा।

Leave a Reply