ये प्रेम सदा भरपूर रहे
हनुमान तुम्हारे चरणो में
भगवान तुम्हारे चरणो में
ये अर्ज मेरी मंजूर रहे
हनुमान तुम्हारे चरणों मे।।
ये प्रेम सदा भरपूर रहे
हनुमान तुम्हारे चरणो में।।
निज जीवन की डोर सौंप दी
हाथ मे तेरे इसको संभालो
दास पड़ा चरणों मे तेरे
करदो कृपा ओर इसको उबारो
संसार मे देखा सार नही
बस सार तुम्हारे चरणों मे
रूप तुम्हारा आंखों में ऐसे
रम जाए ये दिल की दुआ है
भजन में ऐसे खोया रहूँ मैं
पूछे जमाना मुझे क्या हुआ है
मेरा जो भी निज तन मन धन
अर्पण है तुम्हारे चरणों में।।
ये प्रेम सदा भरपूर रहे
हनुमान तुम्हारे चरणो में।।
वचन जो मेरे मुख से निकले
दिल ना किसी का मैं ना दुखाऊं
कर्म करूँ मैं ऐसे दयालु
निर्बल को मैं कभी ना सताऊं
मेरा जीवन मानव सेवा में
मन ध्यान तुम्हारे चरणों में।।
ये प्रेम सदा भरपूर रहे
हनुमान तुम्हारे चरणो में।।
- बालाजी के दरबार आते है लाखों नर नार भजन लिरिक्स
- लाल ध्वजा लेहराये रे बाला जी की नगरियाँ भजन लिरिक्स
- वो तो भूता का से थानेदार बाला जी भजन लिरिक्स
- बजरंग बाला सबसे न्यारा सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा भजन लिरिक्स
- उड़ चले रे हनुमान लिया राम जी का नाम भजन लिरिक्स
- हर लीजो दुखड़ा दुःख भंजन हनुमत वीर मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- लाल लंगोटा हाथ में सोटा बैठ्या बजरंग बाला भजन लिरिक्स