You are currently viewing अंजनी के लाल तुमको मेरा प्रणाम हो भजन लिरिक्स

अंजनी के लाल तुमको मेरा प्रणाम हो भजन लिरिक्स

अंजनी के लाल तुमको मेरा प्रणाम हो लिरिक्स

अंजनी के लाल तुमको मेरा प्रणाम हो,
शत शत प्रणाम कोटि कोटि प्रणाम हो,
अंजनी के लाल तुमको मेरा प्रणाम हो।।

रूद्र रूप में तुम हो शंकर,
अति रणबाकुर रूप भयंकर,
रूद्र रूप में तुम हो शंकर,
अति रणबाकुर रूप भयंकर,
कनक भूधरा तन को प्रणाम हो,
अंजनी के लाल तुमको मेरा प्रणाम हो।।

सत योजन किया सागर पारा,
तुम्हरे बल को नहीं सुमारा,
सत योजन किया सागर पारा,
तुम्हरे बल को नहीं सुमारा,
तुम तो प्रभु अतुलित बलधाम हो,
अंजनी के लाल तुमको मेरा प्रणाम हो।।

अक्षय मार वाटिका उजारि,
सोने की लंका पल में है जारी,
सोने की लंका पल में है जारी,
अक्षय मार वाटिका उजारि,
दुष्ट दलन तुम वीर हनुमान हो,
अंजनी के लाल तुमको मेरा प्रणाम हो।।

Anjani Ke Laal Tumko Mera Pranaam Ho Lyrics

https://youtu.be/12vJwO-Qj8Y

Leave a Reply