लाल देह लाली लेस
और धार लाल लंगूर
वज्रा देह दानव दालान
जय जय कपि सुर
बोलो हनुमान महाराज की जय।।
अंजनी दुलारे पवन पुत्र प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे।।
राम नाम से लगन लगाऐ,
हृदय में सियाराम बसाये,
होके मगन राम नाम है उचारे,
गजब कर डारे गजब कर डारे ।।
अंजनी दुलारे पवन पुत्र प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे।।
मांथे सिया जी के देख सिंदुरवा,
काहे लगाई मां पूछे लंगूरवा,
सारे ही तन पे सिंदूर है धारे
गजब कर डारे गजब कर डारे ।।
अंजनी दुलारे पवन पुत्र प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे।।
माता सिया का पता लगाएं,
अभिमानी रावण की लंका जलाऐ
ना जाने कितने असुरों को मारे
गजब कर डारे गजब कर डारे ।।
अंजनी दुलारे पवन पुत्र प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे।।
भाई भरत सा मान है पाए,
अजर अमर वरदान है पाए,
दीप सियाराम जिनके प्राण प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे ।।
अंजनी दुलारे वो पवन पुत्र प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे।।
- सालसर में है ठिकाना हनुमान बजरंग जी का भजन लिरिक्स
- ओ संकट काट रहे मेरे बाला जी भजन लिरिक्स
- जल्दी जाईयो पावन सूत वीर बूटी ले आइयो भजन लिरिक्स
- ये श्री बालाजी महाराज हैं रखते भक्तो की ये लाज हैं भजन लिरिक्स
- प्रभु राम भी ऋणी है हनुमानजी तुम्हारे भजन लिरिक्स
- बजरंग सा भक्त नहीं कोई अवधबिहारी का भजन लिरिक्स
- अंजनी के लाला तेरे खेल है निराले भजन लिरिक्स