You are currently viewing अंजनी दुलारे पवन पुत्र प्यारे गजब कर डारे भजन लिरिक्स

अंजनी दुलारे पवन पुत्र प्यारे गजब कर डारे भजन लिरिक्स

लाल देह लाली लेस
और धार लाल लंगूर
वज्रा देह दानव दालान
जय जय कपि सुर
बोलो हनुमान महाराज की जय।।

अंजनी दुलारे पवन पुत्र प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे।।

राम नाम से लगन लगाऐ,
हृदय में सियाराम बसाये,
होके मगन राम नाम है उचारे,
गजब कर डारे गजब कर डारे ।।

अंजनी दुलारे पवन पुत्र प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे।।

मांथे सिया जी के देख सिंदुरवा,
काहे लगाई मां पूछे लंगूरवा,
सारे ही तन पे सिंदूर है धारे
गजब कर डारे गजब कर डारे ।।

अंजनी दुलारे पवन पुत्र प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे।।

माता सिया का पता लगाएं,
अभिमानी रावण की लंका जलाऐ
ना जाने कितने असुरों को मारे
गजब कर डारे गजब कर डारे ।।

अंजनी दुलारे पवन पुत्र प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे।।

भाई भरत सा मान है पाए,
अजर अमर वरदान है पाए,
दीप सियाराम जिनके प्राण प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे ।।

अंजनी दुलारे वो पवन पुत्र प्यारे
गजब कर डारे गजब कर डारे।।

Leave a Reply