चलो आज हनुमत का मंदिर सजेगा
चलो आज हनुमत का मंदिर सजेगा
हनुमान जयंती का मेला लगेगा।।
गंगा जल से मूरत का स्नान होगा
सच्चे मन से पवन सूत का गुणगान होगा
जो भी सुने उसका कल्याण होगा
सिन्दूर और घी का चोला चढ़ेगा।।
संकट मोचन सबका संकट हारेगा
चलो आज हनुमत का मंदिर सजेगा
चलो आज हनुमत का मंदिर सजेगा
हनुमान जयंती का मेला लगेगा।।
- बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया भजन लिरिक्स
- सुनलो बाबा बजरंगी मैं कैसे तुझे रिझाऊं भजन लिरिक्स
- बालाजी की कृपा से घर में खुशियां छायी भजन लिरिक्स
- नाच रहे बाला जी राम गुण गा गा के भजन लिरिक्स
- ऐसा तेरा बल है बजरंग कोई जान ना पाया है भजन लिरिक्स
- बजरंग बलि जिनको सिंदूर क्यू प्यारा है
- तुम जैसा न भगत बाला जी कोई तुम जैसा न वीर भजन लिरिक्स