You are currently viewing चिरंजीवी केसरी महावीरा

चिरंजीवी केसरी महावीरा

चिरंजीवी केसरी महावीरा,
जपले जपले जपले हनुमत बलवीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
केसरी महावीरा, केसरी महावीरा, केसरी महावीरा।।

किष्किंधा की शान रहे है जय बजरंगबली,
असुरो में भी मचा दी ऐसी खलबली,
द्रणागिरी पर्वत को उठा के बने गए बाहुबली,
एक बार दर्शन दे दो, हे मारुति बलवीरा।।

नल और नील ने पत्थर सागर में तैराये,
हनुमान ने पत्थरों सिता राम लिखवाये,
एक एक पत्थर जोड़के रामसेतु बनवाये,
ऐसे वल बुद्धि वाले है हनुमत वाल वीरा।।

चिरंजीवी केसरी महावीरा,
जपले जपले जपले हनुमत बलवीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
केसरी महावीरा, केसरी महावीरा, केसरी महावीरा।।

Chiranjeevi Keswari Mahaveera Bhajan Lyrics

Leave a Reply