You are currently viewing जय जय महावीर हनुमान सब के बिगड़े बनाईयो काम

जय जय महावीर हनुमान सब के बिगड़े बनाईयो काम

जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम,
सालासर में ज्योत है तेरी,
मेहंदीपुर तेरा धाम,
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम।।

अंजनी के प्यारे हो मईया के दुलारे हो,
दीन दुखी के बाला तुम ही सहारे हो,
तेरे रोम रोम में बसते,
तेरे रोम रोम में बसते,
रघुकुल के श्री राम,
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम।।

पवन पुत्र उड़े पवन की चाल रे,
उठा लिया परबत किया जो कमाल रे,
लाए संजीवनी बूंटी,
बचाए लक्ष्मण जी के प्राण,
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम।।

बचपन में तूने प्रभु मेरे बाला
सूरज को अपने मुख में था डाला,
तेरे तेज़ को देख देवता,
हो गए सभी हैरान,
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम।।

गुण तेरे गाऊँ मैं तुझको मनाऊँ मैं,
संदीप के संग तेरे मेहंदीपुर आऊँ मैं,
कहे सितारा अवगुणहारा दो ऐसा वरदान,
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईयो काम।।

Sabke Bigade Banayio Kaam Lyrics

Leave a Reply