You are currently viewing जय हो अंजनी के लाला भजन लिरिक्स

जय हो अंजनी के लाला भजन लिरिक्स

जय हो अंजनी के लाला
जय हो बजरंग मेरे बाला
तू तो भक्तो पे मेहर करता है

तेरे मंदिर में रोज आऊंगा
तेरी पूजा करू मैं तेरे दर्शन पाउँगा
तेरी महिमा रोज गाऊ तुझे मैं रोज ध्याऊँगा
तेरे द्वारे पे आके रोज शीश झुकाऊँगा

जय हो अंजनी के लाला
जय हो बजरंग मेरे बाला
तू तो भक्तो पे मेहर करता है

वीरो में महा वीर बलि हो
तू है बजरंग बाला
सब देवो में देव है एक तुहि मतवाला
रोज राम के नाम की जाप्ता है तू माला
तेरा सामना जग में कोई न करने वाला

जय हो अंजनी के लाला
जय हो बजरंग मेरे बाला
तू तो भक्तो पे मेहर करता है

बायीं भुजा से भूत प्रेत को तू मार भगाये
दाहिनी भुजा से तू भक्तो के भाग्य सँवारे
विपदा हो या संकट तुहि उबारे
अंजनी माँ के लाल कहते बजरंगी प्यारे

छप्पन भोग लगाया मैंने आरती उतरी
विक्की आया करने तेरे दर्शन
अब तो दर्शन दे दो बलकारी
अब तो आजा बाबा मुझे है आस तेरी

जय हो अंजनी के लाला
जय हो बजरंग मेरे बाला
तू तो भक्तो पे मेहर करता है

Leave a Reply