बाँध के घुंगरू पैरो में तेरा मस्ती में हर दम रहना
तू छम छम नाचे राम भगत हे राम भगत तेरा क्या कहना।।
सिया राम की धुन में रेहते मस्त मगन मत वाला है
माथे मुकट और गल में माला माँ अंजनी का लाला है
हे सालासर के बाला जी तुम भक्तो के अंग संग रहना
तू छम छम नाचे राम भगत हे राम भगत तेरा क्या कहना।।
हे वीर पराकमी हनुमान तुम सिया राम के प्यारे हो
पवन पुत्र हनुमान तूने कर दिए वारे न्यारे हो
एंडी दया राजू पंजाबी को तेरे चरणों में रेहना
तू छम छम नाचे राम भगत हे राम भगत तेरा क्या कहना।।
- हृदय हनुमान जी का अवध का धाम है भजन लिरिक्स
- देवो में देव ऐसे वीर हनुमान भजन लिरिक्स
- खटक मेरे बाबा की बाबा की भजन लिरिक्स
- सुंदरकाण्ड का पाठ करो मन इच्छा फल पा लो भजन लिरिक्स
- लाल लंगोटा लाल सिंदूरी बदन पे साजे है भजन लिरिक्स
- जो मेहंदीपुर में बैठा वो अंजनी का लाला से भजन लिरिक्स
- खाने के लिए मेहलो में हनुमान जती बुलवाया भजन लिरिक्स