दिखने में वो भयंकर ताकत में है धुरंधर
भूचाल आया,देखो जी हनुमान आया
रघुवर का वो सिकन्दर
झट उड़ता है फुर्र फर्र
भूचाल आया,देखो जी हनुमान आया।।
पहले तो पास बुलाता है, फिर बातों में उलझाता है
और बातों में उलझाकर के,
फिर मोटी मार लगाता है एक मोटा ,एक तगड़ा,लंका में,
पहलवान आया…,देखो जी हनुमान आया।।
वो सागर लांघ के आया है,आकर हुडदंग मचाया है
भगदड़ माची सब सोच रहे,कैसे लंका में आ गया है
यहाँ लाओ ,मुझे दिखाओ लंका में,
कौन शैतान आया…,देखो जी हनुमान आया।।
फिर मेघनाद बुलवाकर के उन्हें ब्रम्हपाश में जकड़ाया
यूं पूंछ मरोड़ी हनुमत ने रावण का कलेजा थर्राया
आंखों में ,है ज्वाला, मतवाला
ऐसा बलवान आया …देखो जी हनुमान आया।।
- अंजनी सुत हनुमान पधारो म्हारे कीर्तन में भजन लिरिक्स
- मेरे बाबा ज्योत पर आजा भजन लिरिक्स
- हनुमान के चेहरे से एक नूर टपकता है भजन लिरिक्स
- हमने मरघट वाले बाबा के दरबार जाना है भजन लिरिक्स
- सालासर वाला रै ओ अंजनी रा लाला रे भजन लिरिक्स
- म्हारे बाला जी के आगे भजन लिरिक्स
- श्री राम शरण में जानो है तो पूंछ पकड़ ले रे भजन लिरिक्स