You are currently viewing बजरंगी हनुमान बिगड़े काम सँवारे

बजरंगी हनुमान बिगड़े काम सँवारे

बजरंगी हनुमान बिगड़े काम सँवारे
वो तो मौज करे जो आया इनके द्वारे
बजरंगी हनुमान बिगड़े काम सँवारे

करते है कमाल ये तो सबने ही जाना है
संकट मोचन जिनको दुनिया ने माना है
लगे श्री राम को भी सबसे प्यारे
बजरंगी हनुमान बिगड़े काम सँवारे

नाम की महिमा भी इनकी बड़ी भरी है
सुनते ही दूर भागे बलए जो सारी है
मुसीबत आये कभी बस मन से इन्हे पुकारे
बजरंगी हनुमान बिगड़े काम सँवारे

करदिया जो वीर बलि ने कोई कर ना पाया है
लाखो करिश्मे इनके कोई न भुलाया है
पापी बड़े बड़े पल में कई संहारे
पापी बड़े बड़े पल में कई संहारे
बजरंगी हनुमान बिगड़े काम सँवारे

अब तो समझो भैया ये ही सहारे है
तृष्णा से झूठे सारे ये ही हमारे है
शरण में तूभी आ पन्ना क्या खड़ा विचारे
बजरंगी हनुमान बिगड़े काम सँवारे

वो तो मौज करे जो आया इनके द्वारे
बजरंगी हनुमान बिगड़े काम सँवारे

Bajrangi Hanuman Bigade Kaam Sanware Lyrics

Leave a Reply