बोलिये बजरंग बलि की जय हो
मेरी नैया पार लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी
मेरी नैया पार लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी।।
सोने का बाबा मुकुट बनाऊँ,
पीतल की तेरी गद चढ़ाऊँ,
मेरी संकंट परे हटा दे हो हे हनुमान गदाधारी,
मेरी नैया पार लगा दे हो हनुमान गदाधारी।।
तेरे नाम का भजन करुँगी,
वचना ते मैं नही फिरूंगी,
तू एक बार साथ बना दे हो हे हनुमान गदाधारी,
मेरी नैया पार लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी।।
मंगलवार ने जोत जलाऊँ,
खीर चूरमे का भोग लगाऊं,
बाबा एक बार दर्श दिखा दे हो हे हनुमान गदाधारी,
मेरी नैया पार लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी।।
बहुत हर तै चल कर आयी,
तेरे नाम की अर्जी लगाई,
तेरी अर्जी पे मोहर लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी,
मेरी नैया पार लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी।।
मेरी नैया पार लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी
मेरी नैया पार लगा दे हो हे हनुमान गदाधारी।।
- थारी जय जो पवन कुमार मैं वारि जाऊँ बालाजी
- हर मंगलवार हमारे घर आया करो
- जितने पड़े थे खाली मेरे भर दिए सब भंडारे
- ना स्वर हे ना सरगम हे ना लय ना तराना हे हनुमान के चरणों में एक फूल चढ़ाना हे
- सालासर वाला माता अंजनी का लाला
- वीर बजरंगी आते क्यों नहीं