सभी देवों से सुंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल,
सिया रघुवर का मंदिर है,
मेरे हनुमान जी का दिल।।
सिया के पास लंका में,
समुद्र लांघ कर पहुंचा,
यह उड़ने में सिकंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल।।
पीला संजीवनी बूटी,
बचाए राम लक्ष्मण के,
यह नेकी का समुंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल।।
पूरी पाताल में जाकर,
असुर अहिरावण हन डाला,
यह लड़ने में धुरंधर है,
मेरे हनुमान जी का दिल।।
अनाड़ी सच कहे सागर,
ना मानो आपकी मर्जी,
यह कलियों से भी सुंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल।।
- हनुमत के गुण गाते चलो प्रेम की श्रद्धा बहाते चलो भजन लिरिक्स
- राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला भजन लिरिक्स
- कोई भूखा आज रहे न भंडारा है कराना भजन लिरिक्स
- जय बाला कर दया हे बाला भजन लिरिक्स
- प्रभु रामचंद्र के दूता हनुमंता आंजनेया भजन लिरिक्स
- मेहंदीपुर की नगरी में बाला जी का ठिकाना है भजन लिरिक्स
- बाँध के घुंगरू नाचे हनुमत बाला जी भजन लिरिक्स
- जो भगतो का रखवाला वो माँ अंजनी का लाला है भजन लिरिक्स