मैं आया तेरे द्वार हे बजरंगी,
मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी,
ये सिन्दूर का चोला मन मेरा भी डोला,
अब दर्शन देदो बजरंगी बजरंगी।।
मैं आया तेरे द्वार हे बजरंगी,
मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी।।
आगे भैरव गाज रहे है,
पाछे प्रेत विराज रहे है,
बीच में है हनुमान करना कृपा निधान,
अब दर्शन दे दो बजरंगी।।
मैं आया तेरे द्वार हे बजरंगी,
मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी।।
भूत प्रेत ये मुझे सताए,
फिर तेरी शरण में आये,
रखना मेरी अब लाज,
सुना है तेरा प्रताप,
हर कष्टों से मुझे,
बचालो जी बजरंगी।।
मैं आया तेरे द्वार हे बजरंगी,
मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी।।
सेवा भक्ति कुछ नहीं जानू,
सब तेरी कृपा मैं मानु,
ये दीपक है नादान,
देना भक्ति का दान,
अब मुझे शरण में,
लेलो जी बजरंगी।।
मैं आया तेरे द्वार हे बजरंगी,
मेरा संकट देना काट ओ बजरंगी।।
- चलो बालाजी के द्वार बालम जी भजन लिरिक्स
- नाच रहे बालाजी राम गुण गा गा के भजन लिरिक्स
- हम कबसे खड़े बालाजी द्वारे देव लगे प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स
- प्यारे प्यारे मेरे बालाजी सबसे प्यारे भजन लिरिक्स
- बाला जी तेरे दर पे आया भगत एक मतवाला है भजन लिरिक्स
- यहां बनती है तकदीरे है वो दरबार मेहंदीपुर भजन लिरिक्स
- करदो बेडा पार के मेरे बाला जी भजन लिरिक्स