जय जय हनुमान राम भक्त हनुमान
जय जय हनुमान बोलो राम भक्त हनुमान।।
राम राम राम राजा राम राम राम
राम के प्यारे सिया के दुलारे,
अंजनी माँ के नैनो के तारे,
राम के प्यारे सिया के दुलारे हनुमानजी।।
राम ने भरत समान बताकर अपने ह्रदय लगाया,
हनुमान ने राम सिया को अपने हृदय बिठाया,
पल पल छीन छीन नाम पुकारे,
राम के प्यारे सिया के दुलारे।।
मात सिया ने हनुमान को ऐसा वर दे डाला,
अजर अमर हो मेरे लाला जपो राम की माला,
राम सिया दोनों ऋणी है तुम्हारे,
राम के प्यारे सिया के दुलारे हनुमानजी।।
अंजनी माँ ने हनुमान को राम शरण में भेजा,
हरपल राम की सेवा करना आशीर्वाद भी लेजा,
राम से “पप्पू शर्मा” हमें भी मिला रे,
राम के प्यारे सिया के दुलारे।।
राम के प्यारे सिया के दुलारे,
अंजनी माँ के नैनो के तारे,
राम के प्यारे सिया के दुलारे हनुमानजी।।
सिंगर – पप्पू शर्माजी।
- जिस पर हो हनुमान की कृपा भजन लिरिक्स
- हनुमानजी के मन में आएगा आएगा बिगड़ा काम बन जायेगा भजन लिरिक्स
- छोटा सा हनुमान चलावे गाडी सत्संग की भजन लिरिक्स
- मरघट वाले बाबा का नाम जुबां पर आता है भजन लिरिक्स
- हनुमत के गुण गाते चलो प्रेम की श्रद्धा बहाते चलो भजन लिरिक्स
- राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला भजन लिरिक्स
- कोई भूखा आज रहे न भंडारा है कराना भजन लिरिक्स