वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है।।
वो तो संकट हरने वाला है
वो तो अंजनी का लाला है।।
मंगल भवन अमंगल हारी
मंगल भवन अमंगल हारी
द्रबहु सुदसरथ अजर बिहारी
द्रबहु सुदसरथ अजर बिहारी
वो तो मंगल करने वाला है
वो तो अंजनी का लाला है।।
रघुकुल रीत सदा चली आयी
प्राण जाए पर वचन ना जाई
रघुकुल रीत सदा चली आयी
प्राण जाए पर वचन ना जाई।।
वो तो वचन निभभाने वाला है
वो तो अंजनी का लाला है।।
संकट से हनुमान छुडावे
मन क्रम वचन ध्यान जो लावे
वो तो संकट हरने वाला है
वो तो अंजनी का लाला है।।
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है।।
- भगत श्री राम का नही है हनुमान सा भजन लिरिक्स
- बालाजी संकट काटे संग शनि देव नज़ारे फिराते भजन लिरिक्स
- हम तेरे नादान से बालक तुम दया के सागर हो भजन लिरिक्स
- म्हारी कश्ती ने बाला अब पार कर दे भजन लिरिक्स
- सालासर मैं है ठिकाना हनुमान बजरंगी जी का भजन लिरिक्स
- भगतो की लेने आये खबर बाला जी अपनी गाडी में भजन लिरिक्स
- जय जय वीर बलि हनुमान संकट काटो दया निधान भजन लिरिक्स