You are currently viewing वो है राम का दीवाना वीर हनुमाना भजन लिरिक्स

वो है राम का दीवाना वीर हनुमाना भजन लिरिक्स

जय हो जय हो जय हो जय हो
अरे सुनाओ भाई कुछ सुनाओ,
दुनिया के सबसे बड़े योद्धा के बारे में बताओ??

राम राम होबोलो राम राम,
राम रामहो बोलो राम राम

रावण की जिनसे लंका लगाई
कौन है वो बोलो कौन है वो
सीता माता की खोज कराई
कौंन है वो बोलो कौन है वो
असुरो के दल में तबाही मचाई
कौन है वो बोलो कौन है वो
सबसे ताक़तवर, राम का सिपाही
कौन है वो बोलो कौन है वो
जिसकी शक्ति को देवों ने माना,
भक्ति को जाना, राम ने पहचाना।
अच्छा ,अरे अब तो बता दो कौन हैं वो
वो है राम का दीवाना, वीर हनुमाना

बचपन में सूरज निगला कोरस हो जय हो जय हो
इंद्र का घमंड निकला कोरस हो जय हो जय हो

शंकर नें ज्ञान दिया कोरस हो जय हो जय हो
ब्रम्हा ने वरदान दिया कोरस हो जय हो जय हो

अक्षयकुमार से भी वो लड़ा था
सुरसा से भी ज्यादा वो बड़ा था
मेघनाद से लड़ के गजब कर दिया।
अरे इतनी शक्ति, पर कैसे
क्योंकि
वो हैं राम का दीवाना वीर हनुमाना

समंदर को लांघ दिया कोरस हो जय हो जय हो
माता को अंगूठी दिया कोरस हो जय हो जय हो
लंकिनी को मारा, माया को मारा, कालनेमि को मारा, अशोक वाटिका उजाड़ा,

लक्ष्मण को संजीवन दिया कोरस हो जय हो जयहो
अहिरावण को मार दिया कोरस हो जय हो जय हो
विभीषण ने उसको ताना जब मारा
बजरंगबली का फिर चढ़ गया पारा
चिर के सीना राम दिखला दिया
अच्छा ये तो बहुत बड़ी बात है, पर कैसे

क्योंकि वो हैं राम का दीवाना वीर हनुमाना
वो हैं राम का दीवाना वीर हनुमाना

जिसकी शक्ति को देवों ने…….

अरे पहचान गए हो तो अब तो बोलो दो, कौन है वो

वो हैं राम का दीवाना वीर हनुमाना
जयश्रीराम, जय जय श्री राम

सनजनवानी,लक्ष्मण, सीना चीरना, अहिरावण वध,
चूहे का रूप, कंधे पे राम लक्ष्मण, कलनेमिक वध

केसरीनन्दन, अंजनि कुमार, शिव का अंश, पवनपुत्र, ब्रम्हा वज्र,
पूछ का सिहासन, नागपाश, ब्रम्हा शस्र, चूड़ामणि,
मकरध्वज, पहाड़ उठाना,

सुग्रीव को मिलाया राम से,
सुषेण वैद्य द्रोण पर्वत
नागपाश से छुडवाने, गरुु

Leave a Reply