श्री राम जी का डंका लंका में बजवा दिया बजरंग बाला ने,
बजवा दिया बजरंग बाला ने, बजवा दिया अंजनी के लाला ने,
श्री राम जी का डंका लंका में बजवा दिया बजरंग बाला ने।।
कहत मंदोदर सुन पिया रावण यह क्या कुमत कमाई रे,
तीन लोक की सीता माता क्यों हर करके लाया रे,
श्री राम जी का डंका लंका में बजवा दिया बजरंग बाला ने।।
मेघनाथ सा पुत्र हमारे कुंभकरण सा भाई रे,
लंका जैसा कोट हमारा सात समुंदर खाई रे,
श्री राम जी का डंका लंका में बजवा दिया बजरंग बाला ने।।
एक लाख पूत सवा लाख नाती ता घर दिया ना बाती रे,
यह लंक विध्वंस कराई रे सब सेना मार गिराए रे,
श्री राम जी का डंका लंका में बजवा दिया बजरंग बाला ने।।
रावण मार राम घर आए घर घर बटत मिठाई रे,
सुर नर मुनि जन आरति उतारे तुलसीदास यस गायी रे,
श्री राम जी का डंका लंका में बजवा दिया बजरंग बाला ने।।
- राम दुलारे हनुमत प्यारे मन की ज्योत जगाते है
- मैं तो एक ज़रिया हू कर्ता धर्ता है श्री रामजी
- लंका में कूद गया मेरा बजरंगी बाला
- हनुमान तुम्हारा क्या कहना
- थोड़ा सा भजन हनुमानजी का करले
- भूतो ने मोहे घेरे लियो रे दौड़े आओ बालाजी
- आएंगे जरूर बाबा रह ना पाएंगे अपने भक्तों से दूर
- सबकी बिगड़ी को बनाए बजरंगी
- बजरंग बलि मेरी नाव चली मेरी नाव को पार लगा देना
- Veer Hanumana Ati BalwanaRam Naam Rasiyo Re