You are currently viewing श्री हनुमान अमृतवाणी अवधी भजन लिरिक्स

श्री हनुमान अमृतवाणी अवधी भजन लिरिक्स

जय हनुमान वीर बलवाना
शूर वीर चतुर सुजाना
राम रतन धन तुम्ही ने पाए
सियाही राम तुम ह्रदय बसायो ।।

पवन वेग है गति तुम्हारी
रूप धार विकराल विशाला
पवन पुत्र अंजनी के लाला।।

अति बलवान चतुर और अति ग्यानी
तीनो लोको के सैलानी
चारो युग प्रताप तुम्हारा
हरी पर सिद्द जगत उजियारा।।

सुरसा से भाई भेट तुम्हारी
कइके छल बल सब वो हारी
बल बुद्धि में जग तुम्हे चीन्हा
दे आशीष विदा तुम्हे कीना।।

तुम सैम कोहु ना दयावान
संतान के कष्ट निदाना
भक्तन के तुम अति हितकारी
पल पल बरसे कृपा तुम्हारी।।

Leave a Reply