जय हनुमान वीर बलवाना
शूर वीर चतुर सुजाना
राम रतन धन तुम्ही ने पाए
सियाही राम तुम ह्रदय बसायो ।।
पवन वेग है गति तुम्हारी
रूप धार विकराल विशाला
पवन पुत्र अंजनी के लाला।।
अति बलवान चतुर और अति ग्यानी
तीनो लोको के सैलानी
चारो युग प्रताप तुम्हारा
हरी पर सिद्द जगत उजियारा।।
सुरसा से भाई भेट तुम्हारी
कइके छल बल सब वो हारी
बल बुद्धि में जग तुम्हे चीन्हा
दे आशीष विदा तुम्हे कीना।।
तुम सैम कोहु ना दयावान
संतान के कष्ट निदाना
भक्तन के तुम अति हितकारी
पल पल बरसे कृपा तुम्हारी।।
- लाल ध्वजा लेहराये रे बाला जी की नगरियाँ भजन लिरिक्स
- वो तो भूता का से थानेदार बाला जी भजन लिरिक्स
- बजरंग बाला सबसे न्यारा सब भक्तों को बड़ा लागे प्यारा भजन लिरिक्स
- उड़ चले रे हनुमान लिया राम जी का नाम भजन लिरिक्स
- हर लीजो दुखड़ा दुःख भंजन हनुमत वीर मारुती नंदन भजन लिरिक्स
- लाल लंगोटा हाथ में सोटा बैठ्या बजरंग बाला भजन लिरिक्स
- बाला जी के धाम से मने शान्ति मिल जानी भजन लिरिक्स