You are currently viewing सभी देवो से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल

सभी देवो से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल

सभी देवो से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल
सिया रघुवर का मंदिर है मेरे हनुमान जी का दिल
सभी देवो से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल

सिया के पास लंका में समुन्दर लांघ कर पंहुचा
ये उड़ने में सिकंदर है मेरे हनुमान जी का दिल
सभी देवो से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल

पिला संजीवनी बूटी बचाए प्राण लक्षमण के
ये नेकी का समुन्दर है मेरे हनुमान जी का दिल
सभी देवो से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल

पूरी पातल में जा के असुर अहि रावन हर डाला
ये शक्ति का धुरंदर है मेरे हनुमान जी का दिल
सभी देवो से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल

अनाडी सच कहे सागर ना मानो आप की मर्जी
ये कलियों से भी सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल
सभी देवो से सुंदर है मेरे हनुमान जी का दिल

Leave a Reply