सुन लो मेरे बजरंग प्यारे सिया राम के तुम हो दुलारे,
आया हु शरण में तेरी कर दो बेडा पार,
बाबा बजरंगी तेरी जय जय कार।।
कलयुग में तो सारी दुनिया बाला जी को ध्यावे,
जो कोई आवे तेरे दर मन वंचित फल पावे,
राजा हो जा रंक सभी को देता है तू प्यार,
बाबा बजरंगी तेरी जय जय कार।।
पवन पुत्र हनुमान तेरी है जग में महिमा भारी,
राम दूत अतुलित बलधामा तुम शिव के अवतारी,
तीन लोक में होती बाबा तेरी जय जय कार,
बाबा बजरंगी तेरी जय जय कार।।
छोड़ के सारी दुनिया मैं तो तेरे शरण आया,
तू उसका उधार है जिसे दुनिया ने ठुकराया,
मैं चाकर तेरे चरणों का तू मेरी सरकार,
बाबा बजरंगी तेरी जय जय कार।।
छाए है घनघोर अँधेरे राह नजर नही आये,
तुम बिन मेरे दाता मुझको कौन गले से लगाये,
सचे भगतो की तू बाबा सुनता है पुकार,
बाबा बजरंगी तेरी जय जय कार।।
- ॐ जय बजरंग बली वीरा जय बजरंग बली
- ऐसा तेरा बल है बजरंग
- हनुमान जब चले उठा के सोटा
- वेगी हरो हनुमान महाप्रभु
- ह्रदय में राम बसे हैं संग में जानकी माता
- शनिवार को प्रगट हुए और पूजा मंगलवारी जय जय हनुमान
- नाचे नाचे रे अंजनी माँ को लाल राम की मस्ती में नाचे दे दे ताल
- पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो
- राम जी के प्यारे एक काम कर दे सारी दुनिया में मेरा नाम करदे
- सुनो मेरे बजरंगी सभी के हो तुम संगी
- हृदय बसाये भगवान जय हो बजरंगी