आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है,
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है,
आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है।।
अवध भूमि हनुमान घडी में जो मंगल को आता है,
कष्ट क्लेश से मुक्ति मिलती धन वैभव वो पाता है,
ऐसा ये दरबार है पावन दिन शुभकार है,
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है,
आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है।।
मंगल दिन बजरंग बलि का मंगल मंगल करते है,
रोने देते नही अमंगल केवल मंगल करते है,
कट ता कष्ट विकार है पावन दिन शुभ कार है,
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है,
आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है।।
करलो भगती महावीर की हर संकट कट जाएगे,
शनी देव की छाया है तो शनि देव हट जायेगे,
हो जाता उपकार है पावन दिन शुभ कार है,
ध्यान धरे जो महावीर का मिलता सुख संसार है,
आज मंगलवार है पावन दिन शुभकार है।।
- बजरंग बली मेरा एक काम करदो भजन लिरिक्स
- रामदूत महावीर हनुमान स्वीकारो मेरे कोटि प्रणाम भजन लिरिक्स
- थारे सालासर मन्दिर में हो गूँजे जयकारा सरकार भजन लिरिक्स
- हनुमान कथा – वीर हनुमान जय जय हनुमान भजन लिरिक्स
- कैसा करिश्मा तूने ये हनुमान कर दिया भजन लिरिक्स
- जय हो अंजनी के लाला भजन लिरिक्स
- भक्तो का रखवाला म्हारा बाला भजन लिरिक्स
- बजरंगी नाचे बजरंगी नाचे बजरंगी बजरंगी भजन लिरिक्स